CM Congratulated DM Dhiraj : हरिद्वार के नवनियुक्त डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने हरिद्वार का कार्यभार संभाल लिया है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें कार्यभार संभालने को लेकर शुभकामनाएं दी। इससे पहले धीराज सिंह गर्ब्याल नैनीताल के जिलाधिकारी थे जिसके बाद हाल ही में हुए 24 आईएएस और 1 पीसीएस अधिकारियों के तबादलों के बाद अब धीराज सिंह गर्ब्याल को हरिद्वार जिलाधिकारी के साथ ही कुंभ मेला अधिकारी और रुड़की- हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
CM Congratulated DM Dhiraj :
डीएम धीराज ने ये बताईं प्राथमिकताएं
बता दें कि हरिद्वार का चार्ज संभालने के दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा था कि हरिद्वार करोड़ों हिंदूओं की आस्था का केंद्र है ऐसे में उनका प्रयास रहेगा कि धर्म नगरी का स्वरूप बना रहे साथ ही जिले के सभी विभागीय अधिकारियों के सहयोग से जिले भर में चल रही विकास योजनाओं पर निष्ठा पूर्वक काम किया जाएगा जिससे हरिद्वार जिले का विकास हो सके।
CM Congratulated DM Dhiraj :
यही नहीं उन्होंने कहा कि कावंड मेले पर हमारा मेन फोकस रहेगा इसके अलावा हरकी पैड़ी को भी अद्भुत बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : मौसम विभाग का पूर्वानुमान, आने वाले दिनों में गर्मी से मिल सकती है राहत, बारिश के साथ ही चलेंगी तेज़ हवाएं