Case On Husband And Wife : हल्द्वानी से पति पत्नी के रिटायर कर्मचारी से ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने का सामना आ रहा है। आईजी कुमाऊं के निर्देश के बाद हल्द्वानी कोतवाली में पुलिस ने पति पत्नी के खिलाफ रंगदारी मांगने को लेकर मुकदमा दर्ज कर दिया है।
Case On Husband And Wife : मोटी रकम वसूली
धान मिल ओम विहार के निवासी सेवानिवृत्त अवर अभियंता मोहनलाल ले आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे से शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि साल 2021 में उन्होंने जिला विकास प्राधिकरण से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र के रहने वाले खुद को पत्रकार बताने वाले पति पत्नी ने उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगी।
Case On Husband And Wife : इतना ही नहीं दोनों ने उन्हें धमकाने के साथ-साथ अन्य मामलों में फंसाने की बात कही। कई बार उनसे मोटी रकम भी वसूली और सोशल मीडिया में झूठी पोस्ट कर बदनाम करने की कोशिश और जान से मारने की धमकी दी जा रही है लेकिन पुलिस भी आरोपियों का साथ दे रहे हैं। उधर आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस को निर्देश दिए जिसके बाद हल्द्वानी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ रंगदारी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें : सिरोर के खेतों में सीएम धामी ने की बुआई, मंडुवे की खेती पर दिया जोर