Cm Dhami Took Feedback

Cm Dhami Took Feedback : सिरोर के खेतों में सीएम धामी ने की बुआई, मंडुवे की खेती पर दिया जोर

उत्तराखंड उत्तरकाशी खेल जगत गढ़वाल/कुमाऊं पर्यटन राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

Cm Dhami Took Feedback : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 2 दिन से उत्तरकाशी दौरे पर है जहां उन्होंने आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलकर गांव वासियों को हैरान कर दिया। सीएम धामी ने भटवाड़ी के ग्राम सिरोर में गांववासियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और खेतों में बुआई भी की।

 

Cm Dhami Took Feedback

Cm Dhami Took Feedback : लोगों का जाना कुशलशेम

उत्तरकाशी दौरे के दौरान सीएम धामी आज अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए। सीएम धामी ने मॉर्निंग वॉक के दौरान गांव वासियों से उनकी कुशलक्षेम जानकर सरकार के कार्यों का फीडबैक लिया।

Cm Dhami Took Feedback

इतना ही नहीं सीएम धामी ने मंडुवे की खेती पर जोर देते हुए ग्राम सिरोर में लाइन शोइंग विधि से मंडुवे की बुआई भी की। सीएम धामी का कहना है कि बंजर भूमि में अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाने चाहिए।

 

Cm Dhami Took Feedback

 

ये भी पढ़ें : यूकेपीएससी अध्यक्ष राकेश कुमार ने दिया इस्तीफा, डेढ़ साल में ही छोड़ा पद

Leave a Reply

Your email address will not be published.