CM Dhami Reached Bhopal : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भोपाल पहुंचे हैं। उनके भोपाल पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों से मुलाकात भी की।
CM Dhami Reached Bhopal :
आज मध्य प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक होने जा रही है। जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल होंगे और इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए सीएम धामी भी भोपाल पहुंच गए हैं। जहां उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात भी की।
इस दौरान दोनों राज्यों में गतिमान विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में चर्चा की। वहीं इन सभी राज्यों के बीच आपसी कई मुद्दों जैसे पुलिस आधुनिकरण, आंतरिक सुरक्षा और सीमांत क्षेत्रों की सुरक्षा को लेकर आज चर्चा की जाएगी।
CM Dhami Reached Bhopal :
इसके अलावा इस बैठक में राज्यों के बीच आपसी समन्वय, साइबर क्राइम पर नियंत्रण के साथ ही नक्सलवाद पर नियंत्रण और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती को लेकर भी चर्चा होगी ।
ये भी पढ़ें : पौड़ी के एसडीएम को देना पड़ा स्पष्टीकरण, जानें पूरा मामला