CM Pushkar In Haridwar : चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन भरने से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज गंगा सप्तमी के शुभ अवसर पर मॉं गंगा का आर्शीवाद लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान सीएम पुष्कर के साथ उनकी पत्नी गीता धामी भी मौजूद रही। दोनों ने मिलकर हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी पर मॉं गंगा की पूजा अर्चना की।
CM Pushkar In Haridwar : प्रदेश की खुशहाली की सीएम धामी ने की प्रार्थना
चुनाव नामांकन से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे। जहां गंगा सप्तमी के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर की पैड़ी पर पहुंचकर गंगा पूजन किया। गंगा पूजन के दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी भी उनके साथ मौजूद रहीं।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज प्रदेश के चारों धामों के द्वार खुल गए हैं और चारधाम यात्रा पूरी तरीके से शुरू हो गई है। इसलिए मैं सभी चारधाम यात्रियों की सुखद और सुगम यात्रा होने की कामना करता हूं साथ ही प्रदेश की खुशहाली के लिए भी मां गंगा से प्रार्थना करता हूं।
ये भी पढ़ें : जंगली सूअरों के चंगुल में फंसा गुलदार, तबाड़तोड़ गुलदार पर कर रहे वार, देखें वीडियो