Strict On Mahapanchayat : डीआईजी गढ़वाल रेंज के एस नगन्याल ने उत्तरकाशी में 15 जून को होने वाली महापंचायत के लिए साफ कह दिया है कि कानून का उल्लंघन करने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पुरोला में महापंचायत किसने बुलाई है और महापंचायत कहां होनी है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Strict On Mahapanchayat : शांति व्यवस्था की अपील
डीआईजी ने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की है। आपको बता दें कि पुरोला में तनाव को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने 15 जून को होने वाली महापंचायत के आयोजनकर्ताओं को अनुमति नहीं दी है।
विश्व हिंदू परिषद और प्रधान संगठन की ओर से अनुमति मांगी गई थी। इसके अलावा पुरोला में धारा 144 भी लागू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें : अतिक्रमण को लेकर सीडीओ के तीखे तेवर, कार्रवाई न करने वाले अधिकारियों से होगा जवाब तलब