Corona Update In Uttarakhand : दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों क साथ बैठक की। इस हाई लेवल मीटिंग में सीएम धामी ने अधिकारियों को प्रदेश में बूस्टर डोज अभियान चलाने के निर्देश दिए।
Corona Update In Uttarakhand : रोकथाम के लिए कदम
सचिवालय में सीएम धामी ने कोरोना की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की। सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रदेश में बूस्टर डोज लगवाने का अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि जनपदों में बूस्टर डोज के लिए कैम्प लगाने के साथ ही जनपदों में कंट्रोल रूम सक्रिय किए जाए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कोविड के नये मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जाए। सीएम धामी ने मुख्य सचिव को कोविड की नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश दिए है।
सीएम धामी का कहना है कि कोविड बूस्टर डोज की जितनी आवश्यकता है उनकी शीघ्र केन्द्र सरकार को डिमांड भेजी जाएगी ताकि समय पर सभी आवश्यक संसाधनों की पूर्ण उपलब्धता रखी जाए।
ये भी पढ़ें : पुलिस सप्ताह का आगाज, सीएम धामी ने किया शुभारंभ