Elephants In Haridwar

Elephants In Haridwar : रिहाइसी इलाकों में घुसा हाथियों का झुंड, लोगों में मची अफरातफरी

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं राजकाज राजनीति हरिद्वार
News Uttarakhand

Elephants In Haridwar : धर्मनगरी हरिद्वार में रिहाइसी इलाकों में जंगली जानवरों का आने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में रोड पर हाथियों का झुंड आ गया। हाथियों के झुंड को देखकर लोगों में अफरातफरी मच गई।

 

Elephants In Haridwar

Elephants In Haridwar : नहीं पहुंचाया नुकसान

हरिद्वार में जंगली जानवरों का आंतक बढ़ता जा रहा है। आलम ये है कि कभी हाथी तो कभी गुलदार की आमद से लोगों में डर का माहौल है। तो वहीं कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर रोड पर हाथियों का झुंड आने से लोगों में अफरातफरी मच गई। हालंकि गनीमत ये रही की जिस वक्त हाथियों का झुंड रोड़ पार करने आया उस वक्त वहां कई लोग मौजूद थे जिस वजह से हाथियों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और शांति ये रोड़ पार कर निकल गए।

Elephants In Haridwar

बता दें ​कि एंसा पहली बार नहीं है जब जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में देखा गया है। इससे पहले भी ​हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों के चहकदमी की कई ख़बरें सामने आ चुकी हैं।

 

Elephants In Haridwar

ये भी पढ़ें : महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का मिलेगा लाभ, कानून बनने के बाद अधिसूचना जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.