Encounter Between Police And Miscreant : हरिद्वार में पुलिस को सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने शिवालिक नगर में सिपाही की आंख फोड़ने के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जब आज पुलिस बहादराबाद नहर पटरी पहुंची तो पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने मुख्य बदमाश को धर दबोचा है।
Encounter Between Police And Miscreant : फरार चल रहा था आरोपी
शिवालिक नगर कांड में फरार चल रहे बदमाश पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। कोतवाली रानीपुर एवं बहादराबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस की बदमाशों के साथ हुई क्रॉस फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसके बाद आरोपी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। वहीं गिरफ्तार बदमाश पर पुलिस के सिपाही की गुलेल से आंख फोड़ने का आरोप है जबकि मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश फरार हो गया है।
एसएसपी अजय सिंह ने का कहना है कि आज सुबह जब बाइक पर सवार दो बदमाश हरिद्वार में किसी वारदात को अंजाम देने आ रहे थे। तो चेतक पर तैनात पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ जिसके बाद उन्होंने बदमाशों को रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाश चेतक कर्मियों पर फायर झोंकने के बाद फरार होने की फिराक में थे। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ की सूचना पर क्षेत्र की तत्काल घेराबंदी की गई और जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।
ये भी पढ़ें : नैनीताल में 4 दिवसीय बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल का हुआ आगाज, 7 राज्यों के वाचर्स कर रहे प्रतिभाग