World AIDS Day : विश्व एड्स दिवस पर उत्तराखंड के तमाम जगहों पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। तो वहीं देहरादून में भी जन जागरूकता रैली निकाली गई। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए लोगों को जागरूक किया।
World AIDS Day : साल 1988 में हुई शुरुआत
राजधानी देहरादून में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रैली गांधी पार्क से शुरू हुई जिसने शहर के प्रमुख स्थानों में लोगों को जागरूक किया। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में जन जागरूकता रैली निकाली जा रही है। राज्य भर में एड्स के करीब 5 हजार से अधिक मामले है उन सभी के लिए सरकार ने उचित व्यवस्था की है। इस रैली में मेडिकल कॉलेज के छात्र, एनएसएस और एनसीसी के छात्र उपस्थिति रहे।
बता दें कि विश्व एड्स दिवस मनाने की शुरुआत साल 1988 में हुई थी। इस दिवस को मनाने की घोषणा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर की थी। जिसके बाद से हर वर्ष एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है।
ये भी पढ़ें : हल्द्वानी में नाती की बेहरमी, बंधक बनाकर नानी को रॉड से पीटा