Former State Minister Sentenced

Former State Minister Sentenced : उत्तराखंड के इस पूर्व राज्य मंत्री को धोखाधड़ी में पांच साल की सजा

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Former State Minister Sentenced : उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री को सुभारती ट्रस्ट से धोखाधड़ी करनी के केस में कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है और 5-5 हजार का जुर्माना भी देना होगा। इतना ही नहीं आरोपी के साथ उनकी पत्नी और भाई को भी 5-5 साल का कारावास मिला है।

Former State Minister Sentenced : 

Former State Minister Sentenced

कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे मनीष वर्मा को सुभारती ट्रस्ट से 25 करोड़ की धोखाधड़ी करने के आरोप में दोषी पाए जाने पर उन्हें और उनकी पत्नी के साथ भाई को भी 5 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व दिवंगत सीएम नारायण दत्त तिवारी सरकार में मनीष वर्मा राज्य मंत्री रह चुके हैं।

Former State Minister Sentenced

Former State Minister Sentenced : वहीं सुभारती ट्रस्ट से जमीन बेचने के मामले में धोखाधड़ी करने पर साल 2014 में मुकदमा दर्ज किया गया था। एसीजेएम चतुर्थ अभिषेक श्रीवास्तव की कोर्ट ने सबूत और गवाहों के आधार पर पूर्व कांग्रेसी राज्य मंत्री मनीष वर्मा को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई।

Former State Minister Sentenced

ये भी पढ़ें :  स्वास्थ्य मंत्री की सड़क हादसे में घायलों को लेकर की बड़ी घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published.