Gairsain Assembly Session : उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। सुबह 11 बजे से सदन की कार्रवाई शुरू हो गई है। ऐसे में कार्रवाई के दौरान सदन के अंदर 11 संशोधित विधेयक पारित किए जाएंगे तो वहीं आज धामी सरकार सदन के पटल पर करीब 80,000 करोड रुपए का बजट पेश करेगी।
Gairsain Assembly Session : 80 हजार करोड़ रुपये का बजट
गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में धामी सरकार का बजट आज पेश होगा। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दोपहर दो बजे बजट पेश करेंगे। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 80 हजार करोड़ रुपये के बजट का अनुमान है। वही वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के मुताबिक बजट समावेशी होगा और इसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों और व्यापारी, श्रमिक और नौकरी-पेशा लोगों के लिए खास प्रावधान होंगे।
संवाद के जरिये जो सुझाव जनता से प्राप्त हुए हैं उनमें से जो महत्वपूर्ण हैं उन्हें बजट की घोषणाओं में शामिल करने का प्रयास किया गया है।
ये भी पढ़ें : हंगामे के बीच कांग्रेस के सभी विधायक निलंबित, विधानसभा अध्यक्ष ने लिया निर्णय