Ganesh Joshi Meets MP Anil Baluni : भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखण्ड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से नई दिल्ली मेें प्रदेश के सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मुलाकात की। इस दौरान गणेश जोशी ने सांसद अनिल बलूनी को हरिद्वार में आगामी 02 दिसम्बर को होने वाले शहीद सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आने के लिए आमंत्रित किया। इस मुलाकात में दोनों के बीच प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई।
पेयजल योजना का शिलान्यास :
Ganesh Joshi Meets MP Anil Baluni : वहीं कैबिनेट मंत्री ने अनिल बलूनी को मसूरी में हो रहे विकास कार्यों के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि आगामी 20-25 वर्षों तक मसूरी में पेयजल का संकट नहीं होगा। इसके साथ ही गणेश जोशी ने सांसद अनिल बलूनी से मसूरी पेयजल पंम्पिग योजना के शिलान्यास में भी सम्मिलित करने का अनुरोध किया।
Ganesh Joshi Meets MP Anil Baluni :
बता दें मसूरी पेयजल पंम्पिग योजना 144 करोड़ की लागत लग चुकी है। उन्होंने कहा कि ये योजना मसूरी की जनता के लिए वरदान साबित होगी और इस योजना का शिलान्यास अब सांसद अनिल बलूनी करेंगे।
ये भी पढ़ें : श्रीनगर में अधूरे निर्माण कार्यों के लिए कैबिनेट मंत्री ने जारी किये निर्देश