Garima And Sangi Meet Governor : यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 39 रैंक प्राप्त करने वाली गरिमा नरूला तथा 305 रैंक प्राप्त करने वाली सांगी पटेरिया ने तराई भवन पहुंचकर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात की। राज्यपाल ने बेटियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।
Garima And Sangi Meet Governor : यूपीएससी में किया नाम रोशन
राज्यपाल ने कहा कि ये सफलता केवल आपकी सफलता नहीं है बल्कि हर उस व्यक्ति, परिवार की सफलता है जो बेटियों को आगे बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां ईश्वर का वरदान होती हैं। उन्होंने कहा की कठोर परिश्रम किया जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने कहा की यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में देवभूमि उत्तराखंड की बेटियों ने इस वर्ष अपना परचम लहराया है जो हम सभी को गौरवान्वित करता है।
Garima And Sangi Meet Governor : राज्यपाल ने गरिमा की 39 रैंक से प्रभावित होकर कुलपति जीबी पंत यूनिवर्सिटी तथा जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि बालिकाओं के लिए विश्वविद्यालय में सुपर–39 का प्लान तैयार किया जाए, जिसमे बालिकाओं को सिविल सेवा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, उचित मार्गदर्शन आधारभूत सुविधाएं व सुरक्षित वातावरण दिया जाए।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने कृषि एवं उद्यान विभाग की ली समीक्षा, मार्केटिंग करने पर दिया जोर