Gold Chhatra Donated By Devotee

Gold Chhatra Donated By Devotee : केदारनाथ धाम को श्रद्धालु ने दान किया सोने का छत्र और घड़ा, बाबा के प्रति अटूट आस्था

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं पर्यटन राजकाज राजनीति रुद्रप्रयाग लाइफस्टाइल विशेष
News Uttarakhand

Gold Chhatra Donated By Devotee : केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की अटूट आस्था है। हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु कपाट खुलने के बाद केदारनाथ पहुंचते हैं और बाबा केदार का आशीर्वाद लेते है। बाबा केदार के कई ऐसे भक्त भी है जो दर्शन करने के साथ ही उन्हें स्वर्ण से बनी वस्तुएं भी अर्पित करते हैं। केदारनाथ मंदिर को एक श्रद्धालु ने सोने का छत्र और घड़ा दान किया है।

 

Gold Chhatra Donated By Devotee

Gold Chhatra Donated By Devotee  : 12 हजार से ज्यादा श्रद्धालु रवाना

25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए है। पहले दिन 18000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए जबकि दूसरे दिन 12000 से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गए हैं।

Gold Chhatra Donated By Devotee

वहीं कपाट खुलने के बाद धाम में ऐसे श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं जो बाबा को सोना चढ़ा रहे है। बाबा केदार के एक भक्त ने उन्हें सोने का छत्र और सोने के घड़ा दान किया है।

 

Gold Chhatra Donated By Devotee

 

ये भी पढ़ें : पर्वतीय जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट, 27 से 29 तक ओलावृष्टि की चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published.