Yellow Alert On Rain : मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय जिलों में ओलावृष्टि की सम्भावना जताई है। मौसम विभाग ने 27 से लेकर 29 अप्रैल तक ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
Yellow Alert On Rain : आज भी बारिश के आसार
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार 26 अप्रैल को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं.कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। वहीं पहाड़ों में 27, 28 और 29 अप्रैल को मौसम और बिगड़ने का अनुमान है। हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने के आसार हैं।
बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी शुरू हो गई है हजारों की संख्या में तीर्थयात्री धाम में दर्शन के लिए पहुंच रहे है। वहीं सरकार भी लोगों से अपील कर चुकी है कि मौसम को देखते हुए चारधाम यात्रा करें।
ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रा को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, डीजीपी अशोक कुमार ने दिए निर्देश