Cm Dhami On Population Control Law

Cm Dhami On Population Control Law : सीएम धामी का बयान, जरूरत पड़ेगी तो लाया जाएगा जनसंख्या नियंत्रण कानून

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

Cm Dhami On Population Control Law : जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। सीएम धामी का कहना है कि जरूरत पड़ेगी तो जनसंख्या नियंत्रण कानून भी लाया जाएगा।

Cm Dhami On Population Control Law

 

Cm Dhami On Population Control Law : यूसीसी ड्राफ्ट तैयार

धामी सरकार द्वारा बनाए गए कई कानून गुजरात, यूपी सहित कई राज्यों के लिए मिसाल बन रहे हैं इन कानूनों को अपना रहे है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की धर्मांतरण कानून, नकल विरोधी कानून समेत अन्य कानून अन्य राज्य अपना रहे हैं जो राज्य के लिए गर्व की बात है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के हित के लिए जरूरत पड़ेगी तो जनसंख्या नियंत्रण कानून भी लाएंगे।

Cm Dhami On Population Control Law

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता यानि की (यूसीसी) का ड्राफ्ट भी तैयार हो गया है यूसीसी पर सरकार का ड्राफ्ट दूसरे राज्यों के लिए मॉडल बन रहा है।

 

Cm Dhami On Population Control Law

 

ये भी पढ़ें : लौखुंग नाले में ग्लेशियर टूटने से दहशत, लोगों ने भागकर बचाई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published.