Haldwani MBPG College : हल्द्वानी का एमबीपीजी महाविद्यालय हमेशा ही सुर्खियों में रहता है। वहीं अब कॉलेज में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए और इस दौरान फायरिंग के साथ ही तलवारे भी चली जिसमें एक छात्र बुरी तरह से घायल हो गया।
Haldwani MBPG College :कॉलेज में भगदड़ :
कॉलेज छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि यह दो गुट आपस में भिड़ गए। वहीं इस दौरान दोनों गुटों में तलवारे भी चले और फायरिंग भी हुई। जिसमें एक छात्र बुरी तरीके से घायल हो गया, हालांकि उसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरीके से मामले को शांत कराया। बताया जा रहा है कि आईटीआई गैंग के कुछ लोग तलवारें और तमंचा लेकर महाविद्यालय में घुस गए थे।
Haldwani MBPG College : आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस गैंग के कॉलेज में आते ही फायरिंग भी हुई और एक छात्र पर तलवार से वार किया गया। गोलियों की आवाज से पूरे कॉलेज में भगदड़ मच गई। वहीं एसपी हरबंस सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें : देवभूमि में मनाई जा रही घी सक्रांति, जानें इस लोकपर्व का महत्व