Harda Expressed Concern About Covid

Harda Expressed Concern About Covid : कोविड की 4 लहर को लेकर हरदा ने जताई चिंता, कहा—भयावह हालात से पहले जनहित के बारे में सोचे सरकार

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून मिशन २०२२ राजकाज विशेष शख्सियत हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Harda Expressed Concern About Covid : कोरोना संक्रमण की चौथी लहर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चिंता जताई है। हरीश रावत ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा हैं कि सरकार को अब जनहित के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि यदी कोविड की 4 लहर आई तो कई सारे लोग जीते-जी मृत समान हो जाएंगे।

Harda Expressed Concern About Covid : 

Harda Expressed Concern About Covid

हरदा ने फेसबुक पर की पोस्ट शेयर : 

कोविड की संभावित चौथी लहर के बाद बनने वाले हालातों पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चिंता जताते हुए सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर​ किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा हैं कि प्रदेश में लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के चलते लोगों की जिंदगी पहले ही कठिन होती जा रही है। ऐसे में उनकी भगवान से प्रार्थना है कि कोरोना संक्रमण की चौथी लहर न आए। यदी कोविड की 4 लहर आति हैं तो हालात भयावह हो जाएंगे।

Harda Expressed Concern About Covid

Harda Expressed Concern About Covid : उन्होंने आगे लिखा कि पहले ही लोग कोरोना के चलते बिगड़े हालातों से संभल नहीं पाए हैं लोगों को परिवार पालने में कठिनाई हो रही हैं। ऐसे में अगर अब चौथी लहर आई तो बहुत सारे लोग जीते-जी मृत समान हो जाएंगे। इसलिए सरकार को अब जनहित के बारे में सोचना चाहिए।

ये भी पढ़ें :  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने पदभार किया ग्रहण, बधाई देने वालों का लगा तांता

Leave a Reply

Your email address will not be published.