Highcourt Enroachment Order : खटीमा तहसील क्षेत्र के झनकईया थाना के पास विवादित जमीन पर बसे कॉलोनी के मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद खटीमा वन विभाग के उप प्रभागीय वनाअधिकारी संतोष कुमार पंत तथा खटीमा तहसीलदार शुभांगिनी के नेतृत्व में वन विभाग तथा राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त सर्वे का कार्य शुरू कर दिया दिया है।
Highcourt Enroachment Order : अतिक्रमण का आरोप
बगुलिया गांव के निर्मल सिंह ने बीते दिनों कश्मीर सिंह पर वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करके अवैध रूप से विक्रय कर कॉलोनी बसाने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर कराई। जिसके बाद मामले में हाईकोर्ट ने संयुक्त सर्वे का आदेश जारी किया था। जिसके तहत आज वन विभाग तथा राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से मौका मुआयना करते हुए सर्वे शुरू कर दिया है।
खटीमा तहसीलदार शुभांगिनी का कहना है कि एक व्यक्ति द्वारा वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण की शिकायत के बाद हाईकोर्ट ने संयुक्त निरीक्षण का आदेश दिया था। इसी क्रम में आज वन विभाग तथा राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त सर्वे किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : प्रभावितों की मदद के लिए आगे आई कई स्वयंसेवी संस्थाएं, प्रशासन ने भी बढ़ाया हाथ