Houses Cracks In Joshimath

Houses Cracks In Joshimath : जोशीमठ में लगातार बढ़ रहा दरारें बढ़ने का आंकड़ा, 5 नए घरों में आए क्रैक

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं चमोली राजकाज राजनीति हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Houses Cracks In Joshimath : जोशीमठ में भू धंसाव के चलते घरों और भवनों में दरारें आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में पुराने घरों में दरारें बढ़ने के साथ ही 5 और नए घरों में क्रैक पड़ने से लोगों में दहशत बढ़ गई है। चमोली के डीएम हिमांशी खुराना ने असुरक्षित भवनों का निरीक्षण कर तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

 

Houses Cracks In Joshimath

Houses Cracks In Joshimath : डीएम ने किया निरीक्षण

चमोली के जोशीमठ में हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं। जहां पुराने घरों में पड़ी दारारें लगातार चौड़ी हो रही है तो वहीं कई और घरों में दरारों आने से लोग खौफजदा है। चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने असुरक्षित इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान हिमांशी खुराना ने कहा कि जोशीमठ में जिन घरों में क्रैकमीटर लगाए गए थे उससे ज्ञात हुआ है कि पुरानी दरारों का आकार लगातार बढ़ रहा है।

Houses Cracks In Joshimath

बता दें कि बीते दिनों प्रशासन ने दावा किया था कि जोशीमठ में आ रही दरारें थम चुकी है लेकिन जोशीमठ में लगातार बढ़ रही दरारों ने लोगों को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है।

 

Houses Cracks In Joshimath

 

ये भी पढ़ें : प्रदेश में निवेश को मिलेगा बढ़ावा, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंवेस्टमेंट बोर्ड का होगा गठन

Leave a Reply

Your email address will not be published.