Hug Day Of Valentines Week : यूं तो प्रेमी जोड़ों के लिए हर दिन ही बेहद खास होता है लेकिन प्यार के इस हफ्ते में मनाया जाने वाला छठा दिन यानी कि हग डे की फीलिंग को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। वहीं आज लव बर्ड्स एक दूसरे को गले लगाकर अपने दिल की बात कह रहे हैं।
Hug Day Of Valentines Week :
हग करने के कुछ खास फायदे :
Hug Day Of Valentines Week : वैसे हग करने से बॉडी पर भी पॉजिटिव असर होता है। इस तरह के फिजिकल कॉन्टैक्ट से बॉडी में ऑक्सिटोसिन रिलीज होता है जो अकेलेपन,गुस्से जैसी नकारात्मक भावना से लड़ने में मदद करता है वहीं। सेरोटोटिन का लेवल भी बढ़ जाता है मूड को बेहतर बनाते हुए स्ट्रेस को कम करता है।
ये भी पढ़ें : टिहरी में योगी की दहाड़, कहा—कांग्रेस कर रही हैं राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़