Jamrani Dam Project

Jamrani Dam Project : जमरानी बांध परियोजना पर लगेगी केंद्र सरकार की मुहर, अजय भट्ट ने दिए संकेत

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल पर्यटन राजनीति
News Uttarakhand

Jamrani Dam Project : केंद्र सरकार कुमाऊं मंडल की बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध निर्माण की स्वीकृति पर जल्द मुहर लगाने जा रही है। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का कहना है कि जमरानी बांध निर्माण की फाइल पूरी होने और कई बैठकों के दौर के बाद वित्त मंत्रालय की मुहर जल्द लगने वाली है।

 

Jamrani Dam Project

 

Jamrani Dam Project : वित्त मंत्रालय देगी स्वीकृति

वित्त मंत्रालय की मुहर लगने के बाद जमरानी बांध परियोजना का काम शुरू हो जाएगा। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का कहना है कि वित्त मंत्रालय की स्वीकृति और बजट मिलते ही धनराशि को जमरानी बांध, नहर के निमार्ण और पुनर्वास कार्यों में खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जमरानी बांध परियोजना के निर्माण पर 2584.10 करोड़ का खर्च आना है ऐसे में वित्त मंत्रालय की मुहर लगने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

Jamrani Dam Project

उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए उत्तरप्रदेश सरकार भी 600 करोड़ का सहयोग करेगी जिसके चलते उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के लाखों लोगों को पानी मिल सकेगा।

 

Jamrani Dam Project

ये भी पढ़ें : नई शिक्षा नीति सत्र के साथ राज्य में शुरू होंगे 206 पीएम श्री स्कूल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.