Jamrani Dam Project : केंद्र सरकार कुमाऊं मंडल की बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध निर्माण की स्वीकृति पर जल्द मुहर लगाने जा रही है। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का कहना है कि जमरानी बांध निर्माण की फाइल पूरी होने और कई बैठकों के दौर के बाद वित्त मंत्रालय की मुहर जल्द लगने वाली है।
Jamrani Dam Project : वित्त मंत्रालय देगी स्वीकृति
वित्त मंत्रालय की मुहर लगने के बाद जमरानी बांध परियोजना का काम शुरू हो जाएगा। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का कहना है कि वित्त मंत्रालय की स्वीकृति और बजट मिलते ही धनराशि को जमरानी बांध, नहर के निमार्ण और पुनर्वास कार्यों में खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जमरानी बांध परियोजना के निर्माण पर 2584.10 करोड़ का खर्च आना है ऐसे में वित्त मंत्रालय की मुहर लगने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए उत्तरप्रदेश सरकार भी 600 करोड़ का सहयोग करेगी जिसके चलते उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के लाखों लोगों को पानी मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें : नई शिक्षा नीति सत्र के साथ राज्य में शुरू होंगे 206 पीएम श्री स्कूल