PM Shri School Yojana : प्रदेश में अगले सत्र से नई शिक्षा नीति शुरू हो जाएगी और इसके साथ ही प्रदेश में 206 पीएम श्री स्कूल भी खुलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद राष्ट्रीय स्तर पर यह स्कूल खोले जा रहे हैं।
PM Shri School Yojana : पीएम श्री स्कूल :
शिक्षा विभाग द्वारा पीएम श्री स्कूल की स्थापना करने के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर लिए गए हैं साथ ही हर ब्लाक और निगम क्षेत्र के सरकारी स्कूलों का चयन भी किया गया है। हालांकि चयनित हुए इन स्कूलों पर केंद्र से आखिरी मुहर लगनी बाकी है। राज्य नोडल अधिकारी आकाश सारस्वत का कहना है कि प्रदेश में खुल रहे पीएम स्कूल मॉडल स्कूल होंगे जिनका सारा खर्च केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा साथ ही प्रदेश के सभी जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के साथ ही सरकारी विद्यालयों को इस योजना में शामिल किया जायेगा।
PM Shri School Yojana : पीएम श्री स्कूलों में सभी छात्र-छात्राओं को हर प्रकार की सुविधाएं मिल पायेंगी। इसके लिए सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इनके मानकों के आधार के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
ये भी पढ़ें : गौला नदी के आसपास 10 जगह संवेदनशील, IIT के वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी