Jhandaji Mela Zero Zone : झंडा जी मेले को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस ने रविवार को शहर के कई रूट डायवर्ट किए हैं। सहारनपुर चौक से दरबार साहिब तक का रास्ता जीरो जोन रहेगा जबकि यातायात पुलिस ने वाहनों के लिए चार बड़ी पार्किंग भी निर्धारित की है।
Jhandaji Mela Zero Zone : 4 बड़ी पार्किंग निर्धारित
रविवार को झंडा जी मेले को लेकर कई रूट डायवर्ट रहेंगे। सहारनपुर चौक से दरबार साहिब का रास्ता जीरो जोन रहेगा तो वहीं पुलिस ने डायवर्ट प्लान को लेकर जनता से सहयोग करने की भी अपील की है। एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे का कहना है की झंडा जी मेले को लेकर रविवार को शहर के कई रूट डायवर्ट रहेंगे और वाहनों के लिए चार बड़ी पार्टी भी निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न जगहों पर बैरियर लगाकर ट्रैफिक रोक कर चलाया जाएगा।
Jhandaji Mela Zero Zone : बता दे कि सहारनपुर चौक से दरबार साहिब का रास्ता जीरो जोन रहेगा और किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकेगी। बिंदाल से तिलक मार्ग पर भी वाहन नहीं चलेंगे। झंडारोहण के समय बैंड बाजार की ओर से दरबार साहिब की ओर कोई वाहन एंट्री नहीं कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें : केदारनाथ यात्रा के सफर संचालन के लिए पुलिस विभाग बना रहा नए प्लान, अब किया ये खास