Lightning Struck House In Laksar : उत्तराखंड के कई जिलों में शुक्रवार शाम से बारिश का दौर जारी है। ऐसे में हरिद्वार में भी हो रही बारिश से लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिली है। लेकिन लक्सर में बरसात के दौरान एक घर में बिजली गिर गई जिसके चलते मकान को काफी नुकसान हुआ है।
Lightning Struck House In Laksar : पंखा और इन्वर्टर फूंका
हरिद्वार जिले के लक्सर में बिजली गिरने की घटना सामने आई है। लक्सर के दाबकी गांव में एक घर में बिजली गिरने से मकान को काफी नुकसान हुआ है। बिजली गिरने से घर के कई जगहों पर दरारें आ गई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 5 बजे एक ग्रामीण के मकान के ऊपर बिजली गिर गई।
बिजली गिरने से जहां मकान में कई जगहों पर दरारें पड़ गई है तो वहीं इनवर्टर और पंखे भी शॉर्ट सर्किट के चलते फूंक गए है लेकिन इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। वहीं बारिश के चलते लक्सर नगर में पूरी रात बिजली गुल रही।
ये भी पढ़ें : G20 समिट के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैयारी, मेहमानों की सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम