Lightning Struck House In Laksar

Lightning Struck House In Laksar : मकान के ऊपर गिरी बिजली, घर में आई दरारें

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं लाइफस्टाइल हरिद्वार
News Uttarakhand

Lightning Struck House In Laksar : उत्तराखंड के कई जिलों में शुक्रवार शाम से बारिश का दौर जारी है। ऐसे में हरिद्वार में भी हो रही बारिश से लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिली है। लेकिन लक्सर में बरसात के दौरान एक घर में बिजली गिर गई जिसके चलते मकान को काफी नुकसान हुआ है।

 

Lightning Struck House In Laksar

Lightning Struck House In Laksar : पंखा और इन्वर्टर फूंका

हरिद्वार जिले के लक्सर में बिजली गिरने की घटना सामने आई है। लक्सर के दाबकी गांव में एक घर में बिजली गिरने से मकान को काफी नुकसान हुआ है। बिजली गिरने से घर के कई जगहों पर दरारें आ गई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 5 बजे एक ग्रामीण के मकान के ऊपर बिजली गिर गई।

Lightning Struck House In Laksar

बिजली गिरने से जहां मकान में कई जगहों पर दरारें पड़ गई है तो वहीं इनवर्टर और पंखे भी शॉर्ट सर्किट के चलते फूंक गए है लेकिन इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। वहीं बारिश के चलते लक्सर नगर में पूरी रात बिजली गुल रही।

 

Lightning Struck House In Laksar

 

ये भी पढ़ें : G20 समिट के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैयारी, मेहमानों की सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम

Leave a Reply

Your email address will not be published.