Maa Surkanda Devi Journey : टिहरी में काफी लंबे इंतजार के बाद अब शक्तिपीठ मां सुरकंडा देवी मंदिर की यात्रा आसान हो गई है, अब भक्तों को लंबी चढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी। दरअसल अब मंदिर के लिए रोपवे की सुविधा शुरू कर दी गई है।
Maa Surkanda Devi Journey :
श्रद्धालुओं का सफर आसान :
मंदिर में रोपवे का किराया प्रति व्यक्ति 177 रूपये है। वहीं रोपवे शुरू होने के पहले दिन 240 से अधिक श्रद्धालुओं ने सफर किया। हालांकि रोपवे नवरात्र से पहले ही बन गया था। लेकिन इसकी शुरुआत अब की जा चुकी है। अब लोगों को कद्दूखाल से मंदिर के लिए लंबी चढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी और 523 मीटर लंबे रुपए से श्रद्धालु केवल 10 मिनट में मंदिर पहुंच सकेंगे।
Maa Surkanda Devi Journey : यह रोवपे से 32 लाख की लागत से बनाया गया है। जिसमें 16 ट्रॉलीयां लिया है और एक ट्रॉली में 6 लोग सफर कर सकते हैं। वहीं धनोल्टी के एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान का कहना है सभी तकनीकी जांच के बाद रोपवे को शुरू कर दिया गया है इसके साथ ही श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल में देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें : परिक्षाएं संपन्न होने के बाद अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तिथि तय, इस दिन से होगा शुरू