Mass Murder In Derhradun : राजधानी देहरादून के रानीपोखरी में भयानक हत्याकांड से पूरा इलाका दहला हुआ है। जहां एक सरफिरे ने अपने परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी। व्यक्ति इतना बेरहम था कि उसने अपने मासूम बच्चों को भी चाकू से मौत के घाट उतार दिया।
Mass Murder In Derhradun :
रानीपोखरी के नागाघेर गांव में एक सिरफिरे व्यक्ति ने अपने परिवार के बच्चों पत्नी के साथ ही अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। पूरे गांव में डर के साथ में मातम का माहौल बना हुआ है। आरोपी का पूरा घर खून से लथपथ है। वहीं सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का रहने वाला है।
Mass Murder In Derhradun : आस-पड़ोस के लोगों के बताया कि आरोपी घर से बहुत कम बाहर निकलता था, साथ ही वह पूजा पाठ भी करता था। ऐसे में सभी को हैरत हो रही है कि वो इतना हैवान कैसे बन सकता है।
ये भी पढ़ें : भारी बारिश से देहरादून में 3 लोग मलबे में दबे, मौत