Mulayam Singh Yadav Death : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से हर जगह शोक की लहर है। नेताजी के नाम से लोकप्रिय मुलायम सिंह यादव ने 82 साल की उम्र में मेदांता अस्पता में आखिरी सांस ली। मुलायम सिंह के निधन पर पीएम मोदी ये लेकर सभी राजनीतिक दल शोक संवेदना प्रकट कर रहे हैं।
Mulayam Singh Yadav Death :
शोक व्यक्त :
ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी के साथ ही भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट और पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी शोक व्यक्त किया। वहीं मुलायम सिंह के निधन पर सीएम धामी ने कहा कि- “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन का समाचार बेहद दु:खद है वो राजनीती में कई पदों पर रहे हैं।” इसके साथ ही संतों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद ने मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी है। हरिद्वार में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी और महामंत्री महंत हरिगिरी ने सपा प्रमुख के कुंभ मेलों से जुड़े प्रसंगों को याद किया।
Mulayam Singh Yadav Death : अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरी ने बताया कि साल 1994 में कुंभ मेले में सपा सुप्रीमो ने संतों को कुंभ मेले के दौरान निशुल्क बिजली देने की व्यवस्था की थी। संतों के अनुसार अपना पूरा जीवन नेता जी ने केवल धोती कुर्ते में संतों की तरह ही सादगी से काटा।
ये भी पढ़ें : जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कवायद शुरू, बीजेपी के राजेंद्र सिंह चौधरी ने किया नामांकन दाखिल