Nadda Inaugurated Shaheed Samman Yatra

Nadda Inaugurated Shaheed Samman Yatra : शहीद सम्मान यात्रा का नड्डा ने किया शुभारंभ, दौरे के पहले दिन ये रहे कार्यक्रम

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं चमोली पर्यटन
News Uttarakhand

Nadda Inaugurated Shaheed Samman Yatra : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज देहरादून जॉलीग्रांट पहुंचे जहां सीएम धामी समेत अन्य नेताओं ने उनका पुष्प गुच्छ के साथ जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद जॉलीग्रांट से नड्डा सीधे चमोली के लिए रवाना हो गए जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देने समेत अनेक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।

Nadda Inaugurated Shaheed Samman Yatra

 

नड्डा का सीएम धामी ने किया स्वागत :

Nadda Inaugurated Shaheed Samman Yatra : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दो दिवसीय दौरे की आज से शुरूआत हो गई है। जहां सबसे पहले जे.पी. नड्डा जॉलीग्रांट एयपोर्ट पहुंचे जहां उनके स्वागत में पहले से मौजूद सीएम धामी समेत केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद वो सीधे चमोली के लिए रवाना हो गए।

Nadda Inaugurated Shaheed Samman Yatra :

Nadda Inaugurated Shaheed Samman Yatra

शहीद सम्मान यात्रा का नड्डा ने किया शुभारंभ : 

Nadda Inaugurated Shaheed Samman Yatra : जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से नड्डा सीधे चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के सैन्य गांव सवाड़ पहुंचे जहां ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने नड्डा को चॉंदी का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान नड्डा ने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही शहीद सम्मान यात्रा की भी शुरूआत की। इस मौके पर नड्डा ने उत्तराखंड को वीर भूमि बताते हुए कहा कि आज से शहीद सम्मान यात्रा की शुरूआत हो गई है उन्होंने सभी से अपील की है कि 13 जिलों में होने वाली शहीद सम्मान यात्रा में खुद को शामिल करें और यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत करें। नड्डा ने

Nadda Inaugurated Shaheed Samman Yatra

15 दिसंबर से 7 दिसंबर तक चलेगी यात्रा :

Nadda Inaugurated Shaheed Samman Yatra : बता दें शहीद सम्मान यात्रा 15 नवंबर से 7 दिसंबर तक चलेगी जिसमें लगभग 1734 वीर शहीदों के आंगन से मिट्टी लेकर सैन्य धाम तक पहुंचाई जाएगी। बता दें यात्रा की शुरूआत आज से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कर दी है और ये यात्रा लगभग 23 दिनों तक चलेगी।

ये भी पढ़ें : उत्तराखण्ड को ऊर्जा प्रदेश बनाने के लिए सीएम ने ऊर्जा कर्मी से मांगा सहयोग

Leave a Reply

Your email address will not be published.