Newly Appointed Anm : उत्तराखंड में डॉक्टरों और एएनएम की कमी को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार डॉक्टर और एएनएम की भर्ती कर रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रदेश के नवनियुक्त 824 एएनएम को नियुक्ति पत्र सौंपे।
Newly Appointed Anm : 300 मिलेंगे डॉक्टर
देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवनियुक्त 824 एएनएम को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। सीएम धामी का कहना है कि प्रदेश की मातृशक्ति हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और सरकार ने मातृशक्ति को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में लोगों की समस्या काफी अलग होती है ऐसे में एएनएम को उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिन 824 स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिलाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया है वह 5 साल तक पर्वतीय क्षेत्र में अपनी सेवाएं देंगी और एएनएम चार धाम यात्रा में तैनात की जाएगी जो श्रद्धालुओं के साथ बेहतर व्यवहार करेगी। इतना ही नहीं उत्तराखंड को अप्रैल में 300 डॉक्टर भी मिलने जा रहे है।
ये भी पढ़ें : चैत्र नवरात्र आज से शुरू, मां मनसा देवी मंदिर में लगा भक्तों का तांता