Nomination Of Panchayat Elections : हरिद्वार में होने वाले पंचायत चुनावों के लिए आज उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र जमा कर रहे हैं। जिसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है और चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा तैनात है।
Nomination Of Panchayat Elections :
पंचायत चुनाव के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल हो रहे हैं। इसके लिए जिला पंचायत कार्यालय में तीन काउंटर बनाए गए हैं। हर काउंटर पर एक एआरओ तैनात रहेगा। हरिद्वार तीन स्तरीय पंचायत चुनावों के लिए देवपुरा ग्राम प्रधान और बीडीसी पद के लिए नामांकन ब्लॉक मुख्यालयों में हो रहे हैं। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है बता दें कि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 300 से ज्यादा नामांकन खरीदे गए हैं।
Nomination Of Panchayat Elections : नामांकनपत्र दाखिल होने पर कोई अव्यवस्था ना हो इसके लिए मुख्यालय में एक निर्वाचन अधिकारी और 14 सहायक निर्वाचन अधिकारियों तैनात हैं साथ ही परिसर में भी बैरिकेडिंग लगाकर नामांकन तक का रास्ता बनाया गया है। वहीं आज सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन पत्र जमा होेंगे।
ये भी पढ़ें : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आएंगे उत्तराखंड, राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में होंगे शामिल