Passengers Bus Stuck In A Drain

Passengers Bus Stuck In A Drain : उफनते नाले में फंसी यात्रियों से भरी बस , बचाने की कोशिश जारी

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल नैनीताल लाइफस्टाइल विशेष हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Passengers Bus Stuck In A Drain : रामनगर में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे में आज धनगढ़ी नाले में यात्रियों से भरी एक बस फंस गई। हालाकिं जेसीबी से बस को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

Passengers Bus Stuck In A Drain :

Passengers Bus Stuck In A Drain

जान जोखिम में : 

प्रदेश में ल्रगातार भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। लेकिन अभी भी लोग उफनते नदी-नालों को पार करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। दरअसल रामनगर का धनगढ़ी नाला भारी बारिश के कारण उफान पर है। जिसमें आज एक बस फंस गई वहीं इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई। जिसके बाद जेसीबी मशीन की मदद से उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई हैं।

Passengers Bus Stuck In A Drain

Passengers Bus Stuck In A Drain : बता दें कि धनगढ़ी नाला में हुए दर्दनाक हादसो में कई लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं और भारी बारिश के कारण आजकल नाला उफान पर है। ऐसे में नाला पार करने वाले लोगों की जान जोखिम में रहती है। जिससे किसी भी समय हादसा होने की आशंका बनी रहती है।

Passengers Bus Stuck In A Drain

ये भी पढ़ें : नैनीताल में सीलबंद के बावजूद असुरक्षित क्षेत्र पर अवैध निर्माण , किया ध्वस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published.