Prisoners Fight In Jail : देहरादून से जेल में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आ रहा है जहां सुद्दोवाला जेल में मर्डर के आरोपी कैदी ने दूसरे कैदी पर कैंची से हमला कर दिया। कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया है और घटना के बाद सघन चेकिंग के आदेश जेल प्रशासन को दे दिए गए है।
Prisoners Fight In Jail : सघन चेकिंग अभियान
सुद्दोवाला जेल में बंद आदित्य तोमर और विवेक नाम के कैदी के बीच खूनी संघर्ष हो गया। हत्या के आरोप में बंद आदित्य तोमर ने दूसरे कैदी पर कैंची से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बिस्तर लगाने के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ।
डीआईजी जेल धनीराम मौर्य का कहना है कि जेल प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रही है और पहले से ही आदित्य की हरकत कुछ ठीक नजर नहीं आ रही थी फिलहाल घायल कैदी खतरे से बाहर है और सघन चेकिंग अभियान के आदेश जेल प्रशासन को दिए गए हैं।
ये भी पढ़े : सीएम धामी ने आरक्षी पद पर भर्ती हुए सफल अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र, उज्जवल भविष्य की कामना की