Siddharth Of Pauri Uttarakhand : राज्य के युवा वैसे तो हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं। वहीं अब पौड़ी के सिद्धार्थ रावत ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है।
Siddharth Of Pauri Uttarakhand :
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा :
दरअसल पौड़ी के 16 वर्षीय सिद्धार्थ रावत ने लद्दाख के उमलिंगला तक साइकिल से पहुंच यंगेस्ट साइकिलिस्ट का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है। सिद्धार्थ ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि उनके द्वारा 30 जून से 6 जुलाई तक 7 दिन का सफर तय कर मनाली से लद्दाख के उमलिंगला तक 500 किलो मीटर से अधिक और 19024 फ़ीट की ऊँचाई तक साइकिल से सफर किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक उमलिंगला तक साइकिल के जरिए बीआरओ के अधिकारियों तथा बड़ी उम्र के माउंटेन साइकलिस्ट द्वारा ही सफर किया जाता रहा है।
Siddharth Of Pauri Uttarakhand : वो अपनी इस यात्रा को साइकिल द्वारा सबसे ऊंची जगह पर पहुंचने वाले यंगेस्ट साइकलिस्ट की श्रेणी में वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाना चाहते हैं। सिद्धार्थ ने इसके अलावा पौड़ी से केदारनाथ तक का सफर भी साइकिल से 3 दिनों अंदर कर चुके हैं, अभी तक सिद्धार्थ कई रिकॉर्ड भी बना चुके हैं।
ये भी पढ़ें : सावन के महीने में करें भोलेनाथ को प्रसन्न , चढ़ाएं खास चीजें