Sidhu Reached Rishikesh : पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू परिवार के साथ ऋषिकेश पहुंचे जहां उन्होंने अपनी बेटी, बेटे और पत्नी नवजोत कौर के साथ गंगा में डुबकी लगाई। सिद्धू ने सोशल मीडिया अकांउट पर तस्वीरे पोस्ट कर ऋषिकेश आने की जानकारी दी।
Sidhu Reached Rishikesh : तस्वीरे की पोस्ट
गंगा दशहरा पर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने परिवार के साथ गंगा स्नान किया। सिद्धू ने सोशल मीडिया पर अपनी ऋषिकेश यात्रा की तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि पत्नी की इच्छा पूरी करते हुए गंगा दशहरा के अवसर पर परिवार के साथ ऋषिकेश में गंगा में डुबकी लगाई।
एक अन्य तस्वीर में सिद्ध परिवार के साथ होटल में लंच कर रहे है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोेत कौर कैंसर से जंग लड़ रही है और उनका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें : मॉल रोड सुधारीकरण कार्यों में हो रही देरी से नाराज मुख्य सचिव, अधिकारियों को लगाई फटकार