Staunch Supporter Of Islam

Staunch Supporter Of Islam : चार साल से कमरे में बंद युवक गिरफ्तार, पाकिस्तान को जानकारी देने का आरोप

उत्तराखंड क्राइम देहरादून धर्म/संस्कृति पर्यटन राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

Staunch Supporter Of Islam : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डोईवाला पुलिस ने चार साल से कमरे में बंद एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि पुलिस ने यह कार्रवाई युवक के पिता की सूचना पर की है। सूत्रों की माने की जानकारी मिली है कि बंद कमरे में युवक सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान तक जानकारी देने का आरोप है हालांकि अभी इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

 

Staunch Supporter Of Islam

Staunch Supporter Of Islam : पांच समय नमाज पढ़ता

पुलिस युवक का मोबाइल खंगाल रही है। सूत्रों के हवाले से जानकारी भी मिली है कि हिंदू लड़का पांच समय की नमाज पढ़ता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सूत्रों का कहना है कि युवक पाकिस्तान के संपर्क में था। हिंदू होते हुए भी वह चार साल से नमाज पढ़ रहा था। साथ ही युवक दूसरों को भी इस्लाम धर्म के बारे में उकसाता था।

Staunch Supporter Of Islam

बता दें कि उत्तराखंड में कुछ दिनों से लव जिहाद का मामला गरमाया हुआ है। हिंदू संगठन और बजरंग दल के लोग इसे लव जिहाद से जोड़कर देख रहे हैं जिस पर सीएम धामी सख्त हैं। सीएम धामी ने डीजीपी को साफ निर्देश दिए हैं कि अगर कोई ऐसा माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

 

Staunch Supporter Of Islam

 

ये भी पढ़ें : शराब पीने से अस्पताल में 2 लोगों की मौत, पुलिस ने की जांच शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published.