Strong Decision Of CM Dhami

Strong Decision Of CM Dhami : विधानसभा में हुई नियुक्तियों की होगी जांच ,सीएम धामी का धाकड़ फैसला

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून मिशन २०२२ राजकाज राजनीति रोजगार विशेष शख्सियत
News Uttarakhand

Strong Decision Of CM Dhami : उत्तराखंड विधानसभा की भत्तियों मे पाई गईं नियुक्तियों की अब हाई लेवल जांच होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को पत्र लिखकर विधानसभा में हुई नियुक्तियों की उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह किया है

Strong Decision Of CM Dhami : 

Strong Decision Of CM Dhami

दरअसल विधानसभा में हुए भर्तियों में अनियमितता का मामला सामने आया है। जिसको लेकर विपक्ष का आरोप है कि विधानसभा में मंत्रियों और उनके करीबियों को नौकरियां दी गई हैं। वहीं मामले को बढ़ता देख सीएम धामी ने धाकड़ फैसला लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष को नियुक्तियों के उच्च स्तरीय जांच के लिए पत्र लिख दिया है। सीएम धामी का कहना है कि विधानसभा में हुई भर्तियों पर इन दिनों लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं। ऐसे में विधानसभा की गरिमा को बनाए रखने के लिए इस मामले की निष्पक्ष जांच होना जरूरी है।

Strong Decision Of CM Dhami

Strong Decision Of CM Dhami : इतना ही नही सीएम धामी का यह भी कहना है कि अगर कोई अनियमितता पाई जाती ,है तो नियुक्तियों को तत्काल रद्द किया जाए। इस पत्र में विस की नियुक्तियों में अनियमितता पाए जाने पर रद्द करने का आग्रह भी किया गया है।

Strong Decision Of CM Dhami

ये भी पढ़ें : खटीमा गोलीकांड की 28वीं बरसी आज , सीएम ने दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published.