Union Opposes Decision

Union Opposes Decision : दून में बंद होंगे 10 साल पुराने ऑटो और रिक्शा, विरोध में उतरा यूनियन

उत्तराखंड देहरादून
News Uttarakhand

Union Opposes Decision : देहरादून में 10 साल पुराने ऑटो और रिक्शा को बंद करने की कवायद के बीच यूनियन का विरोध शुरू हो गया है। यूनियन संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में दून ऑटो रिक्शा ने 10 साल पुराने ऑटो, रिक्शा को हटाने को लेकर लिए गए फैसला का जमकर विरोध किया है।

 

Union Opposes Decision

Union Opposes Decision : आंदोलन की चेतवानी

दून ऑटो रिक्शा ने यूनियन संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में 10 साल पुराने ऑटो, रिक्शा को हटाने को लेकर लिए गए फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यूनियन के अध्यक्ष का कहना है कि कोविड से उबरने के बाद कामकाज पटरी पर लौट रहा था लेकिन एनजीटी की गाइडलाइन का हवाला देकर यूनियन के साथ खिलवाड़ किया गया है।

Union Opposes Decision

उन्होंने कहा कि यूनियन ने डीजल और पेट्रोल को रिप्लेस करने के लिए 2025 तक का समय मांगा गया था लेकिन उनकी मांगों को नहीं सूना गया। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि मांगे न पूरी होने पर यूनियन अंदोलन पर उतरेगा।

 

Union Opposes Decision

ये भी पढ़ें : पिथौरागढ़ में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में दो लोगों की मौत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.