Uttarakhand Board Exam 2022

Uttarakhand Board Exam 2022 : उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा हुई शुरू, एग्जाम के बाद खिले स्टूडेंट्स के चेहरे

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं पौड़ी गढ़वाल राजकाज लाइफस्टाइल विशेष
News Uttarakhand

Uttarakhand Board Exam 2022 : उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं में खासी उत्सुकता दिखाई दी। इस बार हाईस्कूल में 1,29,785 छात्र परीक्षा देंगे जिसमें 1,27,414 परीक्षार्थी संस्थागत और 2,371 परीक्षार्थी व्यक्तिगत हैं। वहीं इंटरमीडिएट में संस्थागत 1,10,204 और व्यक्तिगत 2,966 कुल 1,13,170 परीक्षार्थी शामिल हैं।

Uttarakhand Board Exam 2022

हिंदी पेपर से हुई परीक्षा की शुरूआत :

Uttarakhand Board Exam 2022 :  पौड़ी में भी आज से उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की शुरूआत 10वीं कक्षा के हिंदी प्रश्नपत्र के साथ हो गई है। छात्र कोरोना दौर के बाद आयोजित हो रही परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित भी नजर आए। यहां राजकीय इंटर कॉलेज में भी बोर्ड परीक्षार्थियों ने अपनी परीक्षा शांति पूर्वक दी हालांकि राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में 2 परीक्षार्थी अनुपथति रहे जिसका कारण प्रधानाचार्य द्वारा पता किया गया तो मालूम हुआ कि 2 परीक्षार्थियों की तबीयत बिगड़ने पर वे आज परीक्षा नहीं दे पाए।

Uttarakhand Board Exam 2022 : 

Uttarakhand Board Exam 2022

परीक्षाओं को लेकर तैयारी पूरी : 

राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि उनके द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की सभी व्यवस्थाएं समय रहते चाक-चौबंद कर ली गई। पौड़ी में 165 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 17 फ्लाइंग दस्ता की टीम परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण भी कर रही हैं। वहीं 165 परीक्षा केंद्रों में से 4 परीक्षा केंद्र ऐसे हैं जिन्हे अति संवेनशील श्रेणी में रखा गया है जबकि 6 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। हर परीक्षा केंद्र में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है

Uttarakhand Board Exam 2022

Uttarakhand Board Exam 2022 : जिससे शांतिपूर्ण तौर तरीकों से बोर्ड परीक्षाएं सम्पन्न हो। बता दें कि इस साल की बोर्ड परीक्षाओं में हाई स्कूल के 8,696 परीक्षार्थी है जबकि इंटरमीडिएट स्तर की बोर्ड परीक्षा में 9,929 परीक्षार्थी है। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर तत्काल शिक्षा विभाग को सूचना दें।

ये भी पढ़ें : पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेसियों पर ही साधा निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published.