Uttarakhand Roadways : उत्तराखंड रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल परिवहन निगम जल्द ही बसों में किराए को लेकर बसों में यात्रियों के लिए ऐसी सहूलियत करने वाले हैं जिससे यात्रियों को साथ में कैश रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
31 मार्च तक प्रदेशभर में शुरू की जाएगी ये सुविधा
उत्तराखंड परिवहन निगम जल्द ही यात्रियों के लिए बसों में सफर करने को और भी आसान करने वाला है। दरअसल उत्तराखंड रोडवेज की बसों में जल्द ही यात्रियों के लिए एटीएम और मोबाइल से किराया दे पाने की सुविधा को शुरू किया जाएगा। यह सुविधा 31 मार्च तक प्रदेशभर में सभी बसों में शुरू की जाएगी।
ये भी पढ़ें : तेज़ रफ्तार डंपर ने कार को मारी टक्कर, हादसे में 3 लोग हुए घायल
Uttarakhand Roadways : सुविधा शुरू होने के बाद यात्रियों को नहीं रखना होगा कैश अनिवार्य
उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा इस सुविधा को लागू करने के लिए 150 मशीनें व टचस्क्रीन मशीनों के साथ ही कार्ड स्वैप करने की मशीनें खरीद ली गइ है और यह सुविधा 31 मार्च तक प्रदेशभर में सभी बसों में शुरू की जाएगी जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कतें ना हो।