Uttarakhand Weather Report : उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का कहर जारी है। जहां पहाड़ों से लेकर मैदान तक के इलाकों का जनजीवन अस्त व्यस्त है। वहीं भारी भूस्खलन के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री की हाईवे बंद हो चुके हैं।
Uttarakhand Weather Report : सतर्क रहने के निर्देश :
राज्य में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आज भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना है, साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। इसके अलावा आगामी एक हफ्ते तक पूरे प्रदेश में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
Uttarakhand Weather Report : भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हो रहा है। जहां गंगोत्री हाईवे हेल्गूगाड़ के पास तो यमुनोत्री हाईवे रानाचट्टी के पास बंद है। वहीं प्रशासन की टीम का कहना है कि पहाड़ों से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। इस कारण हाइवे खोलने में दिक्कत आ रही हैं और जैसे ही पत्थर गिरना रुकेंगे तब हाईवे खोलने का काम शुरू होगा।
ये भी पढ़ें : मंत्री गणेश जोशी पहुंचे काशीपुर, झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश