Uttarakhanda : उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल (Golden Girl)का चीन में बजा डंका, कांस्य पदक जीतकर किया देश का नाम रोशन

उत्तराखंड
News Uttarakhand

 

Uttarakhand ( उत्तराखंड): गोल्डन गर्ल (Golden Girl) के नाम से मशहूर उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने देश का मान बढ़ाया है। चीन में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय टीम ने 20 किमी दौड़ स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। टीम का हिस्सा रहीं मानसी नेगी ने शानदार प्रदर्शन किया।

मानसी के कोच और प्रभारी खेल अधिकारी पौड़ी अनूप बिष्ट ने कहा कि मानसी ने अपने बेहतर प्रदर्शन से पूरे देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने पूरी भारतीय टीम को पदक जीतने पर बधाई दी। बताया कि यह प्रतियोगिता आठ अगस्त तक होगी। मूलरूप से चमोली जनपद की रहने वाली मानसी नेगी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं।

यह भी पढ़े: Dehradun: 15 अगस्त से फर्जी नंबर प्लेट और हेलमेट को लेकर प्रदेशभर में चलेगा विशेष अभियान

गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं मानसीगोल्डन गर्ल (Golden Girl) मानसी नेगी ने पिछले साल गुवाहाटी में 11 से 15 नवंबर तक आयोजित 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर-20 महिला वर्ग की 10 हजार मीटर वॉक रेस में स्वर्ण पदक जीता था। मानसी इन दिनों चीन में ही हैं और वह इस चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

रिपोर्टर- अंजलि सेमवाल
देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published.