Village Chaupals In All Districts

Village Chaupals In All Districts : 25 दिसंबर को अटल जयंती पर जिलों में लगाई जाएगी ग्राम चौपाल, सीएम धामी ने दिए निर्देश

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजनीति
News Uttarakhand

Village Chaupals In All Districts : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर 25 दिसंबर को सभी जिलों में ग्राम चौपाल लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलों में ग्राम चौपाल लगाने के निर्देश दिए है। सीएम धामी खुद भी इन ग्राम चौपाल में प्रतिभाग करेंगे।

 

Village Chaupals In All Districts

Village Chaupals In All Districts : मंत्री और अधिकारी करेंगे प्रतिभाग

सीएम धामी ने 25 दिसंबर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सभी जिलों में ग्राम चौपाल लगाने के निर्देश दिए है। इतना ही नहीं सीएम धामी ने सभी मंत्री और अधिकारियों को भी प्रतिभाग करने के लिए कहा है। बता दें कि 14 जनवरी को सरकार उत्तरायणी उत्सव भी धूमधाम से मनाएगी।

Village Chaupals In All Districts

इस दिन सौर ऊर्जा की नई नीति आने के साथ ही इनसे जुड़ी योजनाओं की लांचिंग होगी।

 

Village Chaupals In All Districts

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के नाम एक और उपलब्धि, राज्यपाल ने श्रद्धा लखेड़ा को दिया पुरस्कार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.