World Records Of Laksar Player

World Records Of Laksar Player : लक्सर के दिव्यांग खिलाड़ी का नाम वर्ल्ड रिकार्ड्स में हुआ शामिल

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल मिशन २०२२ राजकाज विशेष शख्सियत हरिद्वार
News Uttarakhand

World Records Of Laksar Player : कहते हैं ना मेहनत के आगे सबकुछ झुकता है। ऐसा हि कुछ लक्सर के दिव्यांग खिलाड़ी ने कर दिखाया है। लक्सर में रहने वाले दिव्यांग खिलाड़ी दिग्विजय ने कड़ी मेहनत से अपना नाम वर्ल्ड रिकार्ड्स में करा दिया है। वहीं लक्सर के एसडीएम ने दिग्विजय को सम्मानित भी किया।

World Records Of Laksar Player :

World Records Of Laksar Player

रेस का शौक : 

दरअसल दिग्विजय के दोनों पैर जन्म से खराब हैं लेकिन उसे रेस का शौक है। वो अक्सर कार और बाइक रेस की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहते हैं। दिसंबर 2021 में गुंबल इंडिया नामक संस्था ने गुजरात के कोटेश्वर धाम से अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा पर स्थित देश के अंतिम गांव काहो तक चार हजार किलोमीटर की नॉनस्टाप कार रेस आयोजित की थी। दिग्विजय सहित कुल 17 खिलाड़ियों ने इस कार रेस में हिस्सा लिया था। दिग्विजय ने लगातार 76 घंटे कार चलाकर यह रेस जीती थी। जीत के बाद दिग्विजय का नाम वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल हो गया है।

World Records Of Laksar Player

World Records Of Laksar Player : दिव्यांग खिलाड़ी का नाम वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल होने की जानकारी मिलने पर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने दिग्विजय को अपने कार्यालय में सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया। एसडीएम ने भविष्य में हरसंभव मदद करने का भरोसा भी दिग्विजय को दिया है।

World Records Of Laksar Player

ये भी पढ़ें : गुलदार को जिंदा जलाने के मामले में एक्शन, ग्राम प्रधान समेत 150 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published.