Banbasa Police Station

Banbasa Police Station : टॉप 3 में शामिल हुआ उत्तराखंड का थाना, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं चम्पावत राजकाज राजनीति विशेष
News Uttarakhand

Banbasa Police Station : देश के सर्वश्रेष्ठ 3 पुलिस स्टेशन में उत्तराखंड का थाना शामिल हो गया है। चंपावत के बनबसा थाने को देश के टॉप 3 पुलिस स्टेशन में शामिल करने के बाद उत्तराखंड पुलिस में खुशी की लहर है। वहीं बनबसा पुलिस स्टेशन को टॉप 3 रैंक मिलने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने थाने को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।

 

Banbasa Police Station

Banbasa Police Station : बनबसा थाने ने बढ़ाई बड़त

उत्तराखंड के पुलिस विभाग के लिए खुशी की खबर है। देश के टॉप 3 पुलिस स्टेशन में चंपावत के बनबसा थाने ने जगह बनाई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर थाना अध्यक्ष बनबसा उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह को पुरस्कृत किया है और मानकों को पूरा करने पर बनबसा थाने को पुरस्कार दिया गया है।

Banbasa Police Station

बता दे कि भारत सरकार बेहतर पुलिसिंग को प्रोत्साहित करने के लिए देश में करीब 16000 पुलिस स्टेशन का आकलन करती है जिसमें टॉप तीन थानों में चंपावत के बनबसा थाने ने बढ़त बनाई है। जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिषद दिल्ली में बनबसा थाने को टॉप 3 पुलिस स्टेशन में शामिल होने पर सम्मानित किया है।

 

Banbasa Police Station

 

ये भी पढ़ें : भू धंसाव के बाद बर्फबारी बनी मुसीबत, रुका ध्वस्तीकरण का कार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published.