CDS Rawat’s Ashes Immersed In Ganga : हरिद्वार में आज शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां गंगा में विसर्जित की गई। सैन्य सम्मान के साथ अस्थियों को हरिद्वार लाया गया और विधि-विधान के साथ वीआईपी घाट पर अस्थियां विसर्जित की गई। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने अस्थियों पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी|
CDS Rawat’s Ashes Immersed In Ganga :
बेटियों ने निभाई परंपरा :
CDS Rawat’s Ashes Immersed In Ganga : पूरे विधि-विधान और सैन्य सम्मान के साथ शहीद जनरल बिपिन रावत की दोनों बेटियां कृतिका और तारिणी ने अपने माता-पिता की अस्थियां को गंगा में विसर्जित किया। वहीं सेना के जवानों ने ड्रम बैंड के साथ जनरल बिपिन रावत को आखिरी सलामी दी। वहीं गंगा घाट पर बिपिन रावत की दोनों बेटियां ने पारंपरिक तरीके से पूजन किया। इस दौरान सीएम धामी उनकी दोंनों बेटियों को संत्वना देते हुए कहा कि इस दु:ख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
ये भी पढ़ें : पौड़ी में बच्चियों के साथ लगातार बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाएं, चौकाने वाले हैं आंकड़े