CM Dhami In Champawat : नकल विरोधी कानून लागू करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत के युवाओं द्वारा आयोजित अभिनंदन और आभार रैली में शामिल हुए। रैली में युवाओं को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के भविष्य के लिए नकल माफिया कैंसर साबित हो रहे थे और जो कीमोथेरेपी से भी ठीक नहीं हो सकते थे ऐसे में नकल विरोधी कानून से नकल माफियाओं की सर्जरी करनी पड़ी।
CM Dhami In Champawat : डबल इंजन की सरकार ने किया काम
सीएम धामी ने चंपावत के युवाओं का आभार जताते हुए कहा कि उत्तराखंड की डबल इंजन की सरकार ने भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले 60 लोगों को जेल भेज चुकी है जबकि अभी भी जांच चल रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून सरकार लेकर आई है और अब कोई धांधली नहीं हो पाएगी।