CM Dhami In Champawat

CM Dhami In Champawat : नकल माफिया पर सीएम धामी का बयान, एंटी कॉपिंग से करनी पड़ी कैंसर बने आरोपियों की सर्जरी

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं चम्पावत राजकाज राजनीति रोजगार
News Uttarakhand

 CM Dhami In Champawat : नकल विरोधी कानून लागू करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत के युवाओं द्वारा आयोजित अभिनंदन और आभार रैली में शामिल हुए। रैली में युवाओं को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के भविष्य के लिए नकल माफिया कैंसर साबित हो रहे थे और जो कीमोथेरेपी से भी ठीक नहीं हो सकते थे ऐसे में नकल विरोधी कानून से नकल माफियाओं की सर्जरी करनी पड़ी।

 CM Dhami In Champawat

 CM Dhami In Champawat : डबल इंजन की सरकार ने किया काम

सीएम धामी ने चंपावत के युवाओं का आभार जताते हुए कहा कि उत्तराखंड की डबल इंजन की सरकार ने भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले 60 लोगों को जेल भेज चुकी है जबकि अभी भी जांच चल रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून सरकार लेकर आई है और अब कोई धांधली नहीं हो पाएगी।

 CM Dhami In Champawat

यह भी पढ़े : लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर, एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published.