Cm Dhami Inspection Hospital

Cm Dhami Inspection Hospital : सुशीला तिवारी अस्पताल का सीएम धामी ने किया औचक निरीक्षण, मरीजों से की बातचीत

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल राजनीति
News Uttarakhand

Cm Dhami Inspection Hospital : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय हल्द्वानी दौरे पर है। जहां उन्होंने आज सुशीला तिवारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत करते हुए अस्पताल की व्यवस्थाओं को परखा। सीएम धामी का कहना है कि हमारे यहां पर सभी कार्य संगठनात्मक तौर और पुनर्गणन की जो प्रकिया है वह बन रही है।

 

Cm Dhami Inspection Hospital

 

Cm Dhami Inspection Hospital : व्यवस्थाओं को परखा

सीएम धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए अस्पताल प्रबंधन से व्यावस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यावस्थओं के सुधार में जिन भी चीजों की जरूरत है उसका प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजें ताकि उनकी आपूर्ति की जा सकें और अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा सकें।

Cm Dhami Inspection Hospital

बता दें कि इससे पहले सीएम धामी ने रानीबाग एचएमटी परिसर का भी निरीक्षण किया।

 

Cm Dhami Inspection Hospital

ये भी पढ़ें : हल्द्वानी की बेटी माहिका बनीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, परिवार में खुशी का महौल

Leave a Reply

Your email address will not be published.