Cm Dhami On budget

Cm Dhami On budget : बजट पर सीएम धामी ने दी प्रतिक्रिया, उत्तराखंड के लोगों को मिलेगा लाभ

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजकाज राजनीति
News Uttarakhand

Cm Dhami On budget : बजट को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम धामी ने बजट को नए भारत की समृद्धी का संकल्प बताते हुए इसे भारत की नींव को मजबूत करने वाला बजट बताया है।

 

Cm Dhami On budget

Cm Dhami On budget : खुलेंगे 4 नर्सिंग कॉलेज

सीएम धामी का कहना है की इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और बजट से भारत की गति और दिशा तय की जाएगी। उन्होंने कहा की ये बजट जहां भारत को ग्लोबल लीडर बनाएगा तो वहीं भारत को दुनिया की अपेक्षाएं में भी खरा उतरेगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा की बजट में हरिद्वार, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और रुद्रपुर में नर्सिंग कॉलेज खोलने का भी प्रावधान किया गया है।

Cm Dhami On budget

Cm Dhami On budget : उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय करो में भी प्रदेश का हिस्सा बढ़ाया है और उत्तराखंड के राज्य में सालाना ढाई हजार करोड़ तक का इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही रोजगार देने पर भी जोर दे रही है।

 

Cm Dhami On budget

 

ये भी पढ़ें : स्कूली बच्चों का बोझ कम करने के लिए प्रदेश के स्कूलों में एक दिन होगा ‘बैग फ्री’ डे

Leave a Reply

Your email address will not be published.